टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लैंड रोवर ने रेंज रोवर के 15वें वेरिएंट एसवी-ऑटोबायोग्राफी डायनामिक को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 2.79 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) है। Range Rover SVautobiography Dynamic का मुकाबला मर्सिडीज़-एएमजी जी63, मर्सिडीज़-एएमजी जीएलएस63 और पोर्श क्यान टर्बो एस से होगा।
डिजायन और फीचर

एसवी-ऑटोबायोग्राफी डायनामिक, रेंज रोवर के मौजूदा वेरिएंट एसवी-ऑटोबायोग्राफी का ही प्रीमियम अवतार है। इसे जगुआर की स्पेशल व्हीकल ऑपरेशन टीम (एसवीओ) ने तैयार किया है। इसके केबिन में चार कलर का विकल्प रखा गया है। सीटों पर डायमंड क्वालिटी वाले मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। मौजूदा मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसकी सीटों पर ऑटोबायोग्राफी बैजिंग दी गई है।
Read also : कैमरे में कैद हुई फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट
इंजन और गियरबॉक्स

रेंज रोवर एसवी-ऑटोबायोग्राफी डायनामिक में 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 551 पीएस और टॉर्क 680 एनएम है। इस में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। एसवी-ऑटोबायोग्राफी डायनामिक की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है, यह कार 5.4 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पा लेती है।
Add Comment