मारूति ने डेल्टा और ज़ेटा के बाद अब बलेनो के अल्फा पेट्रोल वेरिएंट को भी आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस कर दिया है, अल्फा आॅटोमैटिक के दाम 8.34 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
इंजन और गियरबाॅक्स
अल्फा पेट्रोल में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 84 पीएस और टाॅर्क 115 एनएम है। पहले यह इंजन मैनुअल गियरबाॅक्स से जुड़ा था, अब इस में सीवीटी का विकल्प भी शामिल हो गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस सेगमेंट की टाॅप सेलिंग कारों की लिस्ट में बलेनो ही एकमात्र कार है जिसके फुली लोडेड पेट्रोल वेरिएंट में आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इसके मुकाबले में मौजूद हुंडई एलीट आई-20, ज़ेस्ट और होंडा जैज़ के टाॅप पेट्रोल वेरिएंट में आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स का विकल्प नहीं दिया गया है।
बलेनो अल्फा पेट्रोल आॅटोमैटिक के फीचर
बलेनो अल्फा पेट्रोल में बाहर की तरफ क्रोम फिनिषिंग वाले डोर हैंडल्स, बाॅडी कलर वाले बाहरी शीषे और फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिशिंग दी गई है। केबिन में सुज़ुकी का स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो एपल कारप्ले, ब्लूटूथ, आॅक्स-इन, नेविगेशन और वाॅइस कमांड सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए एंटी-लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ ईलेक्ट्राॅनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ड्यूल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स, सीट बेल्ट फोर्स लिमिटर्स, ड्राइवर सीट बेल्ट रीमाइंडर, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर समेत कई सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
डायमेंशन (कद-काठी)
- लंबाई: 3995 एमएम
- चैड़ाई: 1745 एमएम
- ऊंचाई: 1510 एमएम
- व्हीलबेस: 2520 एमएम
- ग्राउंड क्लीयरेंस: 170 एमएम
- बूट स्पेस: 339 लीटर
यह भी पढें :
Add Comment